Haryana: हरियाणा के सर्व कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने हरियाणा कांट्रेक्चुअल सिक्योरिटी अध्यादेश-2024 (Haryana Contractual Security Ordinance-2024) के जरिए ठेके पर नियुक्त कर्मचारियों को कथित सुरक्षा प्रावधान किए हैं वे सरकार के कथित प्रचार के विपरीत है कि एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारी पक्के कर दिए गए हैं, उन्हें सेवा सुरक्षा दी गई है और उनका वेतन भी बढ़ा दिया गया है.
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश गौतम, सचिव राजेश बागड़ी व कैशियर पवन कुमार ने मंगलवार को कहा कि हकीकत सरकार के दावे के बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने बताया कि अध्यादेश के नियम 1(ए) के तहत नियुक्ति तिथि 15 अगस्त 2024 होगी. इसी आदेश के एक अन्य नियम के तहत वे कांट्रेक्चुअल कर्मचारी इसमें आ सकेंगे जो 15 अगस्त 2024 को पूर्णकालिक आधार पर पांच साल की सेवा पूरी कर चुके होंगे. इसका अर्थ है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनने के बाद भर्ती हुआ एक भी कर्मचारी इसमें शामिल नहीं होगा. साथ ही यह अध्यादेश 15 अगस्त 2024 के बाद आए कर्मचारियों को भी शामिल नहीं करता है. ऐसे में यह अध्यादेश सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करता है और इससे सरकार की कथनी और करनी का फर्क सामने आ गया है.
सर्व कर्मचारी संघ नेताओं ने कहा कि इस अध्यादेश के प्रावधानों से स्पष्ट है कि केंद्रीय परियोजनाओं में लगे कर्मचारी, मानदेय आधार पर लगे कर्मचारी और पार्ट टाइम कर्मचारी इसके अंतर्गत लाभांवित नहीं होंगे. इसके अलावा जिस पद पर काम कर रहे हैं उसके समान पद विभाग में ढूंढना भी अनेक दिक्कतें पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस योजना का प्रचार करते हुए कहा था कि ऐसे कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि का भी लाभ दिया जाएगा, लेकिन अध्यादेश में इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार के कुछ चहेते, बीएमएस और भाजपा के समर्थक मुख्यमंत्री की तथ्यहीन घोषणा व अध्यादेश के बारे में कर्मचारियों को गुमराह करने की असफल कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के कर्मचारी सच्चाई को जानते हैं और उन्हें सेवाएं नियमित करने और पक्के कर्मचारियों के समान वेतन व भत्तों से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. सर्व कर्मचारी संघ सरकार के इस अध्यादेश का विरोध करता है और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग करता है. उन्होंने बताया कि 22 व 23 अगस्त को भाजपा सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधते हुए सभी विभागों में गेट मीटिंग की जाएगी और हरियाणा की भाजपा के खिलाफ 25 अगस्त को रोहतक में होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: किरण चौधरी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन किया दाखिल, सीएम सैनी संग कई नेता रहे मौजूद