Haryana Rajya Sabha Elections 2024: भारती जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा की सदस्यता के लिए किरण चौधरी (Kiran Choudhry) के नाम की घोषणा कर दी है. मंगलवार (20 अगस्त)) को हुई विधायक दलों की बैठक के दौरान किरण चौधरी के नाम को मंजूरी मिल गई. इसे पहले आज ही किरण चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. आपको बता दें, किरण चौधरी ने अनी बेटी श्रृति चौधरी संग जून में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थी. किरण चौधरी ने साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से तोशाम विधानसभा से जीत हासिल की थी.
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हु्डा सांसद बन गए . जिसके बाद राज्यसभा में एक सीट खाली थी. 3 सिंतबर को राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं. और 21 अगस्त तो नामांकन करने की आखिरी तारीख है.
किरण चौधरी के अलावा राज्यसभा सीट के लिए भाजपा नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का नाम भी काफी चर्चा में था. 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पार्टी ने पार्टी के अंदर से किसी नेता को राज्यसभा में जाने का फैसला लिया.
जानें कौन हैं किरण चौधरी ?
किरण चौधरी हरियाणा के मशहूर नेताओं में से एक हैं.वह हरियाणा प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की बहू है. किरण चौधरी तोशाम विधानसभा सीट से चार बार जीतकर विधायक बन चुकी है.
इस साल मई-जून में हुए लोकसभा चुनाव के बाद किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रृति चौधरी संग कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे बीजेपी ज्वाइन की थी.