Rohtak Medical Girl Assault Case: हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित पीजीआईएमएस कॉलेज (Post Graduate Institute of Medical Sciences) की बीडीएस (BDS) छात्रा के अपहरण के बाद उसके साथ मारपीट करने के आरोपित रेजिडेंट डॉक्टर को पुलिस ने अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपित डॉक्टर कई महीने से छात्रा के पीछे पड़ा हुआ था और उस पर शादी का दबाव बनाए हुए था. छात्रा द्वारा इनकार करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता भी पीजीआई पहुंचे और प्रबंधन से पूरे मामले पर रिपाेर्ट तलब की. साथ ही पुलिस ने भी मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है.
पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को पीजीआई के एनाटॉमी विभाग का आरोपित डॉक्टर मनिंदर गेट के पास बीडीएस की छात्रा को फेंक कर गया था. छात्रा को घायल व्यवस्था में तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया. मामले का पता चलने पर पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किये और आरोपित को देर रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
इस बीच बीडीएस छात्रा के अपहरण व मारपीट मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता पीजीआई पहुंचे और पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घटना का पता चलते ही उन्होंने इस बारे में पीजीआई प्रबंधन व पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया और तुरंत कारवाई के निर्देश दिये गए. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट सीएम को सौंपी जाएगी. मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि आरोपित डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज से भी रेस्टिकेट कर दिया गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Ajmer Sex Scandal Case: ब्लैकमेल-गैंगरेप मामले में 6 आरोपियों को आजावीन कारावास की सजा