Delhi liquor Scam: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Delhi Rouse Avenue Court) ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam) के सीबीआई (CBI) से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kerjiwal) की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है. आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद केजरीवाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट ने 8 अगस्त को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज तक बढ़ाई थी. इससे पहले 10 जुलाई को कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था. 17 मई को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपित बनाया गया है. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के. कविता हैं. इसमें संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Ajmer Sex Scandal Case: ब्लैकमेल-गैंगरेप मामले में 6 आरोपियों को आजावीन कारावास की सजा