Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश ने सोमवार (19 अगस्त) को एक मेनिफेस्टो का गठन किया है. जिसका नेतृत्व ओपी धनकड़ द्वारा किया गया है. प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मेनिफेस्टो के गठन की घोषणा की है. इस कमेटी में कुल 15 सदस्यों को शामिल किया गया है.
आइए जानें किन 15 भाजपा नेताओं को मेनिफेस्टो कमेटी में किया शामिल
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष @MohanLal_Badoli जी द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 हेतु प्रदेश मेनिफेस्टो समिति की घोषणा की है। pic.twitter.com/aHNGr0f1qk
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 19, 2024
BJP ने मेनिफेस्टो के लिए समिति का गठन किया है. जिसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओ. पी. धनखड़ करेंगे. इसके अलावा इसमें किरण चौधरी, श्री मदन गोपाल, श्रीमती सुनीता दुग्गल, श्रीमती रौजी मालिक आनन्द, श्री संजय शर्मा, श्री भूपेश्वर दयाल, श्री अभय सिंह यादव, श्री कृष्णलाल पवांर, कैप्टन अभिमन्यु, श्री सत्यप्रकाश जरावता, श्री भव्य बिश्नौई, श्री रणबीर गंगवा, श्री वेदपाल एडवोकेट, श्री विपुल गोयल शामिल हैं.
जानें कब हैं हरियाणा में विधानसभा चुनाव ?
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. हरियाणा में इस बार सभी 90 विधानसभा सीटों में एक ही चरण में 1 अक्बटूर को चुनाव होंगे. वहीं, 4 अक्टूबर को चुनावों की गिनती होगी. पिछली बार 2019 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को आयोजित किए गए थे और 24 अक्टूबर को चुनावों का परिणाम भी घोषित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Haryana: प्रदेश में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, इन सभी चीजों पर लगी पाबंदी