‘Mukhyamantri Ladki Bahin’ Yojana: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने रक्षाबंधन से पहले अपने राज्य की महिलाओं के लिए खास योजना शुरु की है. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस योजना की घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री द्वारा चालू की गई इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिण’ योजना ‘Mukhyamantri Ladki Bahin’ Yojana है. इस योजना से राज्य की करीब 1 करोड़ महिलाओं को फायदा होगा.
योजना की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिण’ योजना का ट्रायल करने के लिए कुछ महिलाओं के अकाउंट में जुलाई और अगस्त महीने के 3000 रुपये उन्हें पहले ही ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
जानें क्या हैं मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना ?
मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लागू की गई लाडली बहन योजना जैसी है. इस योजना को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार के द्वारा बजट में भी शामिल किया गया. इस योजना के लागू करने से सरकार की ओर से हर साल 46 हजार करोड़ रुपये का खर्चा उठाना पड़ेगा.
केवल इन महिलाओं को मिल सकता है इस योजना का लाभ
- इस योजना के अंतर्गत केवल वहीं महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं, जिनकी सालान आय 2.5 लाख से कम हो.
- महिलाओं की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- यह योजना केवल महाराष्ट्र में रहने वाली महिलाओं के लिए हैं.
- इच्छुक आवेदकों के इस पास इस योजना का लाभ उठाने के लिए खुद के नाम पर बैंक अकाउंट होना जरुरी है.
- महिलाएं शादीशुदा, तलाक और अविवाहित किसी भी पात्र की हो सकती हैं.
जानें कैसे करें अप्लाई ?
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को सबसे पहले नारी शक्ति दूत ऐप को डॉउनलोड करना है.
- डाउनलोड करने के बाद महिला यूजर्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना है.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना नाम, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट नंबर आदि जरुरी दस्तावेजों को सही तरह से भरना है.
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
- पहचना पत्र / प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र ( पीले-नारंगी राशनकार्ड वाले धारकों को आय प्रमा पत्र की जकुरत नहीं है)
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोस
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- जाति प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र