Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में इस बार कुल 3 चरणों में चुनाव आयोजित किए गए हैं. चुनावों की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आज (16 अगस्त) दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी.
इन तारीखों को होगी वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई घोषणा के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में चुनाव होंगे. जिसमें पहला फेज की वोटिंग 18 सितंबर, दूसरे फेज की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी. चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित होंगे.
जानें जम्मू-कश्मीर की कितनी विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में सितंबर से शुरु होने वाले विधानसभा चुनाव कुल 90 सीटों पर होंगे. जिसमें जम्मू की 43 और कश्मीर को 47 विधानसभा सीटें शामिल हैं. आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 में आयोजित हुए थे. साल 2019 में धारा 370 हटने के बाद यहां इस साल पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे?