Independence Day 2024: आज पूरे देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्म धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने लाल किले पर 11वीं बार झंडा फहराया. 15 अगस्त के इस खास मौके पर पंजाब के अटरी-वाघा बोर्डर पर बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के डीआईजी (BSF DGI) एसएस चंदेल (SS Chandel) ने भारतीय झंडा फहराया. डीआईजी ने ध्वजारोहण के बाद सभी बीएसफ के जवानों को संबोधित करते हुए 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
#WATCH | Punjab: DIG BSF Amritsar Sector, SS Chandel hoists the Tiranga on 78th #IndependenceDay, at Attari-Wagah border, in Amritsar. pic.twitter.com/b0xPXcAZ0G
— ANI (@ANI) August 15, 2024
डीआईजी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह हमारा देश तरक्की और उन्नति कर रहा है, उसी तरह की ऊंचाईयों और बुलंदियों को हासिल कने की उम्मीद रखते हैं. सभी देश की कामयाबी और उन्नति के लिए मेहनत कर रहे हैं.
बॉर्डर पर होने वाली विरोधियों द्वारा होने वाली गतिविधियों पर डीआईजी का करारा जवाब
#WATCH | DIG BSF Amritsar Sector, SS Chandel says, "…I extend greetings on the occasion of 78th Independence Day…We are guarding the border diligently so that the country progresses every day and that we are able to take the nation forward…"
On drones, he says, "…Jawans… https://t.co/yYdYUBJMW8 pic.twitter.com/DpQkcdF3Zz
— ANI (@ANI) August 15, 2024
डीआईजी चंदेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बोर्डर होने की वजह से हर दिन कुछ शरारती लोग ड्रोन के जरिए अफनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. हमारे हर एक जवान और कर्मचारी उन शरारती लोगों की गतिविधियों को निपटाने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं क्योंकि उन्हें शारीरिक और मानसिक रुप से उनसे निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई है. प्रशिक्षित होने की वजह से रोजाना बोर्डर पर होने वाली ड्रोन गतिविधियों को नाकाम किया जाता है.
आगे उन्होंने बोला जिस तरह विरोधी हर दिन अपनी गतिविधियों को अपडेट करता है, ठीक उसी तरह हमारे जवान भी उन गतिविधियों को विफल करने के लिए हर रोज अपडेट होते हैं. ताकि किसी भी तरह की स्थिति में आसानी से उन विरोधियों से निपटा जा सकें.
ये भी पढ़ें: ‘देश को सांप्रदायिक नहीं, धर्मनिरपेक्ष सिविल कोड की जरुरत’, लाल किले की प्राचीर से बोले प्रधानमंत्री मोदी