Haryana: हरियाणा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला (Subhash Barala) ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में आर्थिक रूप से सशक्त हुआ है व पूरी दुनिया में हमारे देश को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. मंगलवार को बराला के नेतृत्व में युवाओं के साथ प्रत्येक वर्ग के नागरिकों ने तिरंगा यात्रा निकाली. हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा अंबेडकर चौक से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक, नया बाजार, घंटा घर चौक व अग्रसेन चौक से निकाली गई. इस दौरान शहरवासियों ने तिरंगा यात्रा में पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया. राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के नेतृत्व में पूरा टोहाना तिरंगामय दिखाई दिया, इस अवसर पर सैकड़ों नागरिकों ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर राष्ट्र ध्वज फहराया.
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को जो देश को आजादी मिली थी, आज पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. लाखों बलिदानाें व बहुत कड़े संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली. आज जो आजाद हिंदुस्तान में हम सांस ले रहे है यह हम सब का सौभाग्य है कि हमारे पूर्वजों ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में शांतिपूर्वक लड़ाई लड़ी. इसके साथ ही यह सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, मंगल पांडे व अन्य शहीदों के संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत पिछले 10 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत मजबूत हुआ है.
इस दौरान तिरंगा यात्रा में जिला महामंत्री रिंकू मान, मंडल प्रभारी संजय रेवड़ी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद जांगड़ा, नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल, नप वाईस चेयरमैन नीरू सैनी, रविन्द्र मेहता, विकास बराला, जयदीप बराला, जिले सिंह बराला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश भांभु, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रामेहर धारसूल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण गिल, नरेन्द्र गर्ग, मंडल महामंत्री विनोद खिचड़, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा विकास ललोदा सहित शहर की सभी सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढें: Haryana: मुख्यमंत्री सैनी ने 47 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास