Haryana Assembly Elections 2024: देश के चार राज्य हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र में साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाले हैं. बताया जा रहा है इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग 25 अगस्त के बाद ऑफिशियल घोषमा कर सकते हैं. विधानसबा चुनाव को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसी बीच भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह और ज्ञानेश कुमार की एक टीम आज (12 अगस्त) को दो दिवसीय दौर के लिए हरियाणा पहुंच चुकी है.
जानें पूरा मामला?
देश के चार राज्यों में इस बार साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर की वडह से हरियाणा में इस बार विधानसभा चुनाव जल्द हो सकते हैं. क्योंकि 2018 से जम्मू-कश्मीर में सरकार न होने की वजह से वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू है. इसी वजह से इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव सिंतबर में आयोजि हो सकते हैं. वैसे हरियाणा समेत सभी 4 राज्यों में अक्टूबर में विधानसभ चुनाव आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. आपको बता दें, हरियाणा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर , 2024 को समाप्त होने वाला हैं. आर्टिकल 174 के अनुसार सरकार को 6 महीने के अंदर विधानसभा सत्र बुलाना जरुरी है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ में बजा ‘हरियाणा’ का ढंका, 6 में से 4 मेडल प्रदेश के नाम