Sirsa News: जननायक जनता पार्टी (JJP) को बडा झटका लगा है. रानियां हलका के पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज ने शुक्रवार को जेजेपी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने जजपा (JJP) के नेतृत्व पर रानियां हलका व कार्यकर्ताओं के की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने पार्टी हाईकमान को कई बार अवगत करवाया, लेकिन इसके बावजूद भी रानियां को विकास की दहलीज से पीछे हटाने का काम किया.
कंबोज ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रानियां हलके का ठेका केवल एक ही व्यक्ति को दे दिया, जिन्होंने विकास की बजाय रानियां क्षेत्र का विनाश करने का काम किया. पूर्व विधायक ने कहा कि 10 सालों में रानियां हलके की जनता की अनदेखी की गई है. इसके जिम्मेदार यहां के विधायक और प्रदेश की सरकार है. उन्होंने कहा कि रानियां हलके की मुख्य जरूरत सब डिवीजन का दर्जा दिलाना, शहर वासियों को नहरी पानी उपलब्ध करवाना, बेरोजगार युवाओं के लिए ई लाइब्रेरी का निर्माण करवाना, शहर व ग्रामीण इलाके की सड़कों का नवीनीकरण व रिपेयर करवाना प्रमुख कार्य रहे, लेकिन 5 वर्षों में इनकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया गया. इन पांच सालों में अधिकारियों को सस्पेंड और तबादले करवाने का कार्य ही पूरा हो पाया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: हिसार में JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने किया ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन