Brazil Plane Crash: ब्राजील (Brazil) के साओ पाउलो (Sao Paulo) में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया. जानकारी के मुताबिक इस विमान में 61 लोग सवार सभी लोगों की मौत हो गई. यह विमान 14 साल पुराना विमान था. यह विमान एक आवासीय इलाके में क्रैश हुआ है. घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Sao Paulo plane crash: All 61 onboard killed, the airline said, reports Reuters
— ANI (@ANI) August 10, 2024
एयरलाइन वोएपास ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है. विमान में 57 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. यह विमान साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा था.
एयरलाइन ने एक बयान में पुष्टि की कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारुलहोस के लिए जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 57 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई.
BREAKING: Voepass Flight 2283, a large passenger plane, crashes in Vinhedo, Brazil pic.twitter.com/wmpJLVYbB3
— BNO News (@BNONews) August 9, 2024
साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन विभाग ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे हैं. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि विमान पेड़ों के समूह में गिर रहा है और उसके बाद काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिख रहा है. घटना ब्राजील के साओ पाउलो राज्य की है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Bangladesh: मुहम्मद यूनुस की अंतिम सरकार का गठन, कैबिनेट में 16 सदस्य हुए शामिल