Har Ghar Tiranga Abhiyaan: स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day) के उपलक्ष्य में आज से हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyaan) शुरू हो गया. यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 अगस्त को इस अभियान की अहम शृंखला के तहत सांसदों की तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी.
‘हर घर तिरंगा अभियान’ के आगाज की पूर्व संध्या पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. इस संवाददाता सम्मेलन का विस्तृत विवरण पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने जारी किया है.
शेखावत ने कहा है कि इसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है. उन्होंने नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी क्लिक कर इसे harghartiranga.com पर अपलोड करने का आग्रह किया है.
शेखावत ने कहा कि 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में यह अभियान शुरू किया था. तब 23 करोड़ से अधिक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और छङ करोड़ लोगों ने ध्वज के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड की. 2023 में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 10 करोड़ से अधिक सेल्फी अपलोड की गईं.
उन्होंने कहा कि सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. प्रमुख उद्योग भागीदार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रेलवे, नागरिक उड्डयन क्षेत्र, भारतीय सशस्त्र बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भी सूचना के प्रसार और अभियान को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. देशभर में स्वयं सहायता समूह बड़े पैमाने पर झंडे के उत्पादन और उपलब्धता में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं.
शेखावत ने कहा कि इस अभियान के दौरान तिरंगा दौड़, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, तिरंगा के विकास पर प्रदर्शनी, फ्लैश मॉब और तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य आकर्षण संसद सदस्यों की विशेष तिरंगा बाइक रैली होगी. यह 13 अगस्त को सुबह 8 बजे दिल्ली में आयोजित की जाएगी. यह रैली भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली से शुरू होगी और इंडिया गेट से होते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर समाप्त होगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: भाजपा युवा मोर्चा 12 से 14 अगस्त तक निकालेगा मोटर साइकिल तिरंगा यात्रा