Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में जेवलिन में भारतीय थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (Sliver Medal) जीता. उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्य पदक जीता, जिन्होंने 88.54 मीटर दूरी तक थ्रो किया.
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था. हालांकि दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पोजीशन हासिल की थी. उसके बाद नीरज के शेष प्रयास फाउल रहे. ऐसे में सिर्फ एक सफल थ्रो के जरिए ही नीरज ने दूसरा स्थान हासिल किया. यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रो है, इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो ओलंपिक्स के क्वालीफिकेशन में आया था, जहां उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय की थी.
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो में ही 92.97 मीटर का लगाया. उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया. इस तरह नदीम ने और स्वर्ण पदक जीता. पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: IOA ने भारतीय रेसलर अंतिम पंघाल को वापस स्वदेश जाने का दिया आदेश, बहन पर लगा ये गंभीर आरोप