Haryana: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Indian Wrestler Vinesh Phogat) को 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से गेम से अयोग्य करार कर देने के बाद पूरे देश में हलचल काफी तेज होती हुई नजर आ रही है. पीएम मोदी (PM Modi) संग कई सारे नेता विनेश के समर्थन में उतरे हैं. इसी बीच हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupender Singh Hooda) ने विनेश पोगाट को लेकर एक बड़ी बात कही हैं. न्यूज एंजेसी एएनआई (ANI) के साथ हुई बातचीत में भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किस कारण से विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित करार किया इस मामले में पूरी जांच-पड़ताल होनी चाहिए.
अगर मेरे पास बहमुत होता, तो मैं राज्यसभा भेज देता: हुड्डा
#WATCH | Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda says, “…There should be an investigation into what was the reason for disqualifying Vinesh Phogat. Today a Rajya Sabha seat is vacant (in Haryana). If I had the majority, I would have sent her to the Rajya Sabha…” pic.twitter.com/CzxHf1oWzE
— ANI (@ANI) August 8, 2024
पेरिस ओलंपिक से बाहर होने जाने के बाद कई राजनीतिक दल के नेता विनेश को राज्यसभा का सांसद बनाने की मांग कर रहे हैं. इस बात पर भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर फिलहाल इस समय हरियाणा राज्यसभा में एक सीट खाली है. अगर मेरे पास बहुमत होता, तो मैं उन्हें राज्यसभा भेज देता.
यह भी पढ़ें: Haryana: सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर लगी रोक, कोर्ट ने दिया आदेश, जानें पूरा मामला?