7 August History: 7 अगस्त, 1905 को ईस्ट इंडिया कंपनी (East India) के खिलाफ औपचारिक रूप से ब्रिटिश भारत (Britain India) में स्वदेशी आंदोलन (Swadeshi Movement) की शुरुआत हुई थी. इस आंदोलन के तहत, भारतीयों ने सरकारी सेवाओं, स्कूलों, न्यायालयों का बहिष्कार किया था. वहीं, विदेशी कपड़ों को जलाकर होली मनाई गई थी. इस आंदोलन में विदेशी सामानों के बहिष्कार के चलते अंग्रेजों को काफी वित्तीय नुकसान हुआ था और स्वदेशी सामानों की ब्रिकी बढ़ने लगी थी.