Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में दो मेडल जीत भारत का इतिहास रचने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) आज (7 अगस्त) को अपने देश भारत वापस लौटी चुकी हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर लोगों ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया. एयरपोर्ट पर शूटर मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा (Jaspal Rana) दोनों का फूलों की माला के साथ स्वागत किया. इस खास मौके पर मनु भाकर के माता-पिता भी मौजूद रहें. एयरपोर्ट पर दो पदक अने नाम करने वाले मनु भाकर की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लगी हुई थी. लोगों की इस मूमेंट को और भी शानदार बनाने के लिए मनु भाकर के स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ें भी बजाए गए थे.
#WATCH बहुत खुश हैं, बेहद खुशी है। इतना प्यार मिल रहा है…: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर https://t.co/5CVhJ19wnv pic.twitter.com/xwMsNNlmd9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
यहां देखें वीडियो
#WATCH दिल्ली: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते हैं। #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/wMQhkoZhV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
पेरिस ओलंपिक्स में अपने नाम दो मेडल जीतकर वापस लौटने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम किया गया. इस दौरान उन्हें और उके कोच को विजय माला भी पहनाई गई. मनु का स्वागत करने के लिए उनके पेरेंट्स भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. फैंस के मनु के नाम के नारे भी लगाए और ढोल भी बजाए. यह पल मनु बाकर के साथ पूरे देश के लिए बहुत ऐतिहासिक रहा. मनु के मीडिया के सामने अपने दो पदों को भी दिखाया. जिसकी झलक देखने के लिए फैसं बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
क्लोजिंग सरेमनी में होंगी ध्वजवाहक
11 अगस्त को पेरिस ओलपिंक के क्लोजिंग सरेमनी में मनु भाकर भारत की ध्वजवाहक होगी. जिसके लिए उन्हें इस हफ्ते में दोबारा पेरिस जाना होगा. आपको बता दें, पेरिस ओलपिंक 2024 में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में दो कांस्य पदक जीत भारत की झोली में डाले हैं. शूटर में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर भारत की पहली शूट बन गई है.
यह भी पढ़ें: आइए जानें कौन हैं मनु भाकर और सरबजोत सिंह? जिसने ओलंपिक में भारत को दिलाया पदक