Paris Olympics 2024: पेरिस ओलपिंक्स में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. विनेश ने 7-5 से जीत दर्ज की.
पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विनेश ने 7-5 से जीत दर्ज की।#OlympicGames
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/OiJodkMZqh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
विनेश फोगाट ने पहले प्री क्वार्टर फाइनल में 50 किग्रा वेट कैटगरी में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को 3-2 से शिकस्त दी. इस मैच में ओलंपिक गोल्ड मेडललिस्ट यूई सुसाकी पहले आगे चल रही थीं, लेकिन अंतिम 10 सेकेंड में फोगाट ने पूरी बाजी पलट दी.
इसके बाद फाइनल में शानदार खेला. उन्होंने इस मैच में यूक्रेन की खिलाड़ी पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन ओक्साना लिवाच को 7-5 से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में भी जगह बना ली. अब उनका अगला मुकाबला मंगलवार रात 9:45 पर होगा. अब वह सुपर-8 और सेमीफाइनल खेलेंगी.
आपको बता दें फोगाट ने जिस यूई सुसाकी को प्री क्वार्टर फाइनल में मात दी उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया था. यही नहीं टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना स्वर्ण पदक जीता था. लेकिन विनेश फोगाट ने उन्हें जबरदस्त तरीके से हरा दिया.
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं. लेकिन इस बार को छोड़ दिया जाए तो ओलंपिक में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में क्लियर कर फाइनल में ली एंट्री, अरशद नदीम का शानदार प्रदर्शन