Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) के 11वें दिन में भारत के सबसे मशहूर एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अपने भाला के साथ मैदान में उतरे. ओलपिंक्स में आज (6 अगस्त) को हुए जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) मैच में भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चौपड़ा ने 89.34 मीटर दूर भाला फैंक पहले ही प्रयास में फाइनल में एंट्री ले ली है. पहले ही राउंड में फाइनल के क्वालीफाई करने के बाद नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. आपको बता दें, क्वालिफिकेशन के लिए 84 मीटर का थ्रो करना जरुरी है.
इसके अलावा पाकिस्तान के प्लेयर अरशद नदीम (Arshad Nadeem) का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. अरशद ने 86.59 मीटर के साथ थ्रो कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रेनाडा के प्लेयर एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) ने अपना जलवा बिखेरते हुए पहले रांउंड में 88.63 का थ्रो फेंकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जैवलिन थ्रो में फाइनल करने वाले तीनों प्लेयर ग्रुप-बी से है.
जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को भारतीय समयनुसार रात 11:55 बजे होगा. अगर इस बार पेरिस ओलपिक में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो वह भारत के पांचवे एथलिट बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, पहली बार क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम को दिलाई जगह