Haryana News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I Alliance) को देश विरोधी करार देते हुए कहा है कि हाल ही में हुए चुनाव के दौरान जितनी सीटें आईएनडीआईए गठबंधन की आई हैं, उससे ज्यादा सीटें केवल भारतीय जनता पार्टी (BJP)की आई हैं. विरोधी देशवासियों को जितना चाहें गुमराह करें, लेकिन वर्ष 2029 में भी मोदी सरकार सत्ता में आएगी.
विपक्ष को जो कहना है कह ले, 2029 में भी मोदी जी ही आयेंगे। pic.twitter.com/eUmzbopGQN
— Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2024
Pursuing PM Shri @narendramodi Ji’s vision of providing timely and transparent justice to all, today inaugurated an array of cutting-edge technologies to power our criminal justice system in Chandigarh.
Our justice system is now armed with the ‘e-sakshya’ system inaugurated… pic.twitter.com/zZclVWm2Rb
— Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2024
केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति योजना शुरू करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. केन्द्रीय मंत्री शाह ने चंडीगढ़ दौरे के दौरान सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. यहां उन्होंने तीन नए कानूनों से जुड़े ई-साक्ष्य, ई-सम्मन, न्याय के लिए और न्याय श्रुति जैसे ऐप लांच किए. गृहमंत्री अमित शाह ने सचिवालय में तीन नए कानूनों का प्रेजेंटेशन देखा.
मोदी सरकार केंद्र शासित प्रदेशों के चहुँमुखी विकास हेतु कटिबद्ध है। इसी दिशा में आज चंडीगढ़ के मनीमाजरा में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया।
अब मनीमाजरा के 1 लाख से अधिक लोगों को 24 घंटे हाई प्रेशर पानी उपलब्ध हो सकेगा। यहाँ लगाये गये 11,500 नए… pic.twitter.com/FWS3PDlugv
— Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2024
केन्द्रीय शाह ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और हर क्षेत्र में दुनिया में नंबर एक राष्ट्र बनेगा. यह जनता के संकल्प से ही हो सकता है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चंडीगढ़ के विकास के लिए पिछले 10 साल में 3 हजार करोड़ का विकास कार्य किया है. 500 करोड़ रेलवे के विकास के लिए दिए. 2014 से 2024 के 10 साल देश के विकास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाएंगे. इन 10 सालों में राष्ट्र ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है.
उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और भारत को मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में दुनियाभर में आगे लेकर जाना प्रधानमंत्री का लक्ष्य है. 60 के दशक के बाद कोई एक ऐसा व्यक्ति है, जिसने लगातार केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाई. देश की जनता ने मोदी पर विश्वास किया है जिसको जो कहना है कहने दीजिए. वर्ष 2029 में भी मोदी ही आएंगे. अमित शाह ने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचे, इसका प्रावधान भी भारत सरकार की तरफ से किया जा रहा है. 15 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का काम अब तक पूरा हो चुका है. देश के 74 प्रतिशत घरों में स्वच्छ पानी पहुंच रहा है. अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को अब मिनरल वाटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां के लोगों को अब 24 घंटे पानी मिलेगा. पहले महिलाओं को पानी भरने के लिए अलार्म लगाना पड़ता था. अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर भी नहीं मंगाना पड़ेगा.
नहीं आए सांसद व मेयर, कांग्रेसियों को किया नजरबंद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद मुनीष तिवारी के अलावा मेयर कुलदीप कुमार नहीं आए. उनके साथ चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद रहे. अमित शाह के दौरे से पहले पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेता आशीष गजनवी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. युवा कांग्रेस ने अमित शाह के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार