Chandigarh News: हरियाणा-पंजाब (Haryana) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) के जिला कोर्ट (District Court) में आज यानि शनिवार को जोरदार फायंरिग हुई. जिसके बाद उस जगह के आसपास मौजूद लोगों को बीच अफरा-तफरी मचने लगी. चंडीगढ़ के सेक्रटर-43 के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सर्विस ब्लॉक के सेकण्ड फ्लोर पर बने मीडिएशन सेंटर में एक परिवारिक लड़ाई पर सुनवाई चल रही थी. यह मामला पति-पत्नी के बीच का था. सुनवाई के दौकान लड़की के पिता ने अपने दामाद पर लागातर गोलियां चलानी शुरु कर दी. बाद में जब घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने मृत घोषित कर दिया.
आरोपी की पहचान पंजाब पुलिस के पूर्व अधिकारी के रुप में हुई
बताया जा रहा है चंडीगढ़ के जिला कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में चल रही सुनवाई पति-पत्नी के बीच चल रही लड़ाई को लेकर थी. दोनों कपल के तलाक के सिलसिले में कोर्ट आए थे. सुनवाई के दौरान दोनों के बीच एकदम से झगड़ा शुरु हो गया. उसी बीच लड़की के पिता ने अपने दामाद के ऊपर ताबड़तोड फायरिंग करनी शुरु कर दी. आरोपी ने 3-4 गोलियां चलाई थी, जिसमें से दो मृतक को लगी. वहीं एक गोली कोर्ट की दीवार पर लगी. कोर्ट रुम में गोलियों की आवाज सुन लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
आपको बता दें, आरोपी की पहचान मलविंदर सिंह सिद्धू के रुप में हुई है. यह पंजाब पुलिस में पूर्व एआईजी के रुप में काम कर चुके हैं. वहीं मृतक कृषि विभाग में आईआरएस थे. उनकी पहचान हरप्रीत सिंह के रुप में हुई है.
इस पूरे हादसे के दौरान कोर्ट परिसर में कई जज भी मौजूद थे. अब इस मामले की जांच में सेक्टर 36 में मौजूद पुलिस जुट चुकी है. कोर्ट में फायरिंग होने के बाद सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार कोर्ट में इस तरह के हथियार लेकर कोर्ट में कोई कैसे आ सकता है?
ये भी पढ़ें: जर्मनी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं व ऑटोमोबाइल में उद्योग बढ़ाएगा हरियाणा