Haryana: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा राजय के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया था. अब वहीं दूसरी ओर जननायक जनात पार्टी ने शुक्रवार (2 अगस्त) को राज्य में के सभी 22 जिलों के लिए जिला अध्यक्ष और 7 जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की है. इस बार जजपा द्वारा पार्टी के लिए चुन गए जिला प्रभारियों और अध्यक्ष में कई नए चेहरे भी शामिल है. इन नियुक्तियों के लिए पार्टी के अध्यक्ष अजय चौटाला, प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने मिलकर इनका चयन किया है.
इन नए चेहरों को मिला मौका
जजपा ने इस बार कई चेहरों को पार्टी की जीत के लिए चुना हैं.
भिवानी से जितेन्द्र भारद्वाज को जिला अध्यक्ष और कृष्ण बजीना को जिला प्रभारी बनाया गया है.
अंबाला से मनदीप बोपाराय, फतेहाबाद से रविंद्र बेनीवाल, करनाल से गुरदेव रम्भा, दादरी में सज्जन बलाली, सिरसा में अशोक वर्मा,
पंचकूला से ओपी सिहाग, यमुनानगर से गुरविंदर तेजली, कुरुक्षेत्र में कुलदीप जखवाला, गुरुग्राम में श्योचंद यादव को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
इसके अलावा हिसाल से अमित बूरा को जिला अध्यक्ष और मास्टर ताराचंद को जिला प्रभारी का पद दिया गया है.
जींद से जिला अध्यक्ष जोरा सिंह डूमरखां और कृष्ण राठी को जिला प्रभारी बनाया गया है.
झज्जर से जिला अध्यक्ष के पद पर उपेंद्र कादियान और जिला प्रभारी के पद पर संजय दलाल को नियुक्त किया गया है.