Sonipat News: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में विधानसभा स्तर की रैलियाें का शंखनाद 4 अगस्त से कुरुक्षेत्र के थानेसर से करेगी. इसके बाद से सभी नेताओं को प्रत्येक जिले में प्रवास कार्यक्रम शुरू होगा। यह नेता भाजपा की गरीब कल्याण योजनाओं को अपने क्षेत्रों की जनता तक पहुंचाएंगे.
यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली ने दी है. प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली शुक्रवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 4 अगस्त की रैली के पश्चात वे स्वयं और सभी नेता प्रत्येक जिले व विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर निकलेंगे. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. प्रदेश में आम जनता के लिए किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किए हैं। वे इन्हीं गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर आम जनता के बीच जाएंगे.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए बडौली ने कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा अब सबके सामने है. संसद में अग्निवीर को लेकर झूठ बोला गया और लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान को खत्म करने का झूठ फैलाया गया. प्रदेश की जनता सब कुछ समझ चुकी है और आगामी चुनाव में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
ओलंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मनु भाकर सहित सभी खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन नीति बनाई और उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई हैं.
पार्टी की चुनाव तैयारियों के संदर्भ में बड़ौली ने बताया कि प्रदेश के 19812 बूथों पर पन्ना प्रमुख नियुक्त हैं और पूरे प्रदेश में 3 लाख 46 हजार रजिस्टर्ड कार्यकर्ता हैं. भाजपा समाज के हित के लिए तत्पर रहने वाली पार्टी है. टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी का बोर्ड लेता है. भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला महामंत्री नवीन मंगला, जिला महामंत्री निशांत छौक्कर, रविंद्र दिलावर, आजाद सिंह नेहरा, नीरज आत्रेय, रविंद्र मलिक आदि उपस्थित थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: शिक्षा मंत्री से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, मांगों को लेकर कहीं ये बातें