2 August History: 2 अगस्त, 1858 को भारत सरकार अधिनियम, 1858 ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया था. इस अधिनियम के तहत भारत का शासन ब्रिटिश क्राउन के हाथों में चला गया था और भारत के ऊपर इंग्लैंड की संसद का सीधा कंट्रोल हो गया. भारत में प्रशासन के लिए सचिव नियुक्त किया गया, जो महारानी के प्रति जवाबदेह होता था.