Haryana: हरियाणा (Haryana) में आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस ने हरियाणा समेत 4 राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस ने हरियाणा राज्य में कमेटी का अध्यक्ष पार्टी के दिग्गज नेता अजय माकन को सौंपी है.
अजय माकन को बनाया कमेटी का अध्यक्ष
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा गठिक की गई स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन को नियुक्त किया गया है. वहीं जिग्नेश मेवानी, श्रीनिवासन बीवी और मिकम टैगौर को कमेटी का मेंबर बनाया गया है. पार्टी ने हरियाणा प्रदेश के अलावा जम्मी-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र में भी कमेटी गठित की गई है.
आइए जानें कौन है अजय माकन
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अजय माकन फिलहाल राज्यसभा के सदस्य है. इसके साथ ही वह अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के कोषाध्यक्ष भी हैं. दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दक्षित की सरकार के समय वह मंत्री के रुप में कार्यभार संभाल चुके हैं. साथ ही वह यूपीए सरकार में भी कार्य कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया कमेटी का गठन, हुड्डा-सैलजा समेत 45 नेताओं को किया शामिल