Haryana News: हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने राज्य स्तरीय चुनाव कमेटी का गठन कर दिया है. पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया इस कमेटी के चेयरमैन होंगे, जबकि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान संयोजक बनाए गए हैं. चुनाव कमेटी में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और एसआरबी दोनों गुटों के नेताओं को शामिल किया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा, कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव समेत 45 कांग्रेस नेताओं को इस चुनाव कमेटी में सदस्य बनाया गया है। कमेटी में सांसद जयप्रकाश जेपी, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण चौधरी मुलाना, रिटायर्ड कर्नल रोहित छिल्लर, धर्मपाल सिंह मलिक, महेंद्र प्रताप सिंह, डा. रघुबीर सिंह कादियान, अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा और हरमोहिंदर सिंह चट्ठा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
चुनाव कमेटी में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, आफताब अहमद, गीता भुक्कल, भारत भूषण बत्रा, जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता मतलौडा, दिव्यांशु बुद्धिराजा, अविनाश यादव, सुधा भारद्वाज, डा. पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, राव दान सिंह, जगबीर मलिक, जयवीर सिंह वाल्मीकि और राजेंद्र सिंह जूण को भी रखा गया है. इनके अलावा बिशन लाल सैनी, प्रो. संपत सिंह, आनंद सिंह दांगी, चौधरी निर्मल सिंह, करण सिंह दलाल, राव नरेंद्र सिंह, अनीता यादव, दिल्लू राम बाजीगर, रामनिवास घोड़ेला, राकेश कंबोज और रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश को भी चुनाव कमेटी में सदस्य के रूप में जगह मिली है.
10 अगस्त को होगी पहली बैठक
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के अनुसार नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में 10 अगस्त को दोपहर बाद तीन चुनाव कमेटी की पहली बैठक होगी, जिसमें चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. 10 अगस्त तक ही विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 90 सीटों पर कांग्रेस के 2 हजार से अधिक आवेदन, इ्च्छुक उम्मीदवारों के लिए पार्टी ने बढ़ाई तारीख