केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता (BJP Leader) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वित्त मंत्री (Financial Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर उनसे जीवन और स्वास्थ्य बीमा योजना (Life and Medical Insurance) के भुगतान पर लगने वाला जीएसटी (GST) हटाने का अनुरोध किया है.
नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को यह पत्र नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ की ओर से प्राप्त ज्ञापन पर लिखा है.
अपने पत्र में गडकरी ने लिखा है कि जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम दोनों पर 18 प्रतिशत की जीएसटी दर लगती है. जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है. उन्होंने कहा कि जीवन बीमा संघ का मानना है कि परिवार को कुछ सुरक्षा देने के लिए एक व्यक्ति बीमा खरीदता है. परिवार को जोखिम से बचाने के लिए कवर खरीदने के लिए प्रीमियम पर कर नहीं लगाया जाना चाहिए. इसी तरह, चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय के विकास में बाधक साबित हो रहा है, यह सामाजिक रूप से आवश्यक है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: IAS अधिकारी पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, 1 अगस्त को होगा अगली सुनवाई