Manu Bhaker: मनु भाकर (Mnau Bhaker) ने इस साल पेरिस में आयोजित पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) में इतिहास रच दिया है. मनु भाकर ने न केवल पूरे देश बल्कि अपने शहर हरियाणा (Haryana) का नाम भी रोशन किया है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट (10m Air Pistol Event) में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) संग मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट (10m Air Pistol Mixed Event) में एक बार फिर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को 2 मेडल दिलाए हैं. दो मेडल जीत मनु भाकर भारत की पहली निशानेबाज महिला बनी हैं.
आइए जानें कौन हैं मनु भाकर जिसे पेरिस में किया भारत का नाम रोशन
मनु भाकर भारतीय मशहूर निशानेबाज, जो हरियाणा के झज्जर की रहने वाली है. मनु का जन्म 18 फरवरी, 2002 में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के कॉलेज लेडी श्री राम से राजनीतिज्ञ विज्ञान में ग्रेजुएशन किया हुआ है. फिलहाल वह पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक शासन की पढ़ाई कर रही है. मनु अपने पूरे परिवरा के साथ फरीदाबाद में रहती है. मनु भाकर ने 14 साल की उम्र से निशानेबाजी करने का फैसला बना लिया था. 16 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलकर अपना डेब्यू किया था. कॉमनवेल्थ गेम्स में मनु भाकर ने स्वर्ण पदक हासिल किया था.
साल 2017 में केरल में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में 9 गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.
साल 2018 में मनु भाकर ने यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. जिसके बाद हरियाणा सरकार और खेल मंत्री ने उन्हें ट्रेनिंग करने के लिए 2 करोड़ रुपये देन की घोषणा की थी. ट्रेनिंग के लिए मनु को स्विटजरलैण्ड और जर्मनी भी भेजा गया था.
साल 2019 में मनु भाकर ने म्यूनिख आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्तल में चौथा स्थान हासिल किया था.
साल 2021 में मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक में अपना डेब्यू किया था, जहां पिस्तल खराब होने की वजह से उनका प्रदर्शन खराब हो गया था.
साल 2022 में मनु भाकर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा वर्चुअल पुरस्कार में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
मनुभाकर ने लगातार दो पदक जीतने पर उनका पूरा परिवार बहुत खुश है. मीडिया ते साथ हुई बातचीत पर मनु की मां समुधा ने कहा कि वह बहत ज्यादा खुश है,
#WATCH फ़रीदाबाद (हरियाणा): भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर की माँ सुमेधा भाकर ने कहा, “बहुत ज्यादा खुश हूं….मैं दोनों बच्चों(मनु भाकर और सरबजोत सिंह) के लिए खुश हूं। भगवान ने आज सब कुछ सफल कर दिया।” pic.twitter.com/bMlRhd5wng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024
सरबजोत सिंह की शानदार शुरुआत
हरियाणा के अंबाला के मुलाना के गांव से निकले सरबजोत सिंह न भी पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गर्व महसूस कराया. पेरिस ओलंपिक में सरबजोत का ह पहला कांस्य पदक है, जिसे मनु भाकर और उनकी जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्तल मिक्सड इवेंट में हासिल किया है. सरबजोत सिंह की इस बेहतरीन सपखलता के बाद उनके पिता जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर विश्वास था कि वह जरुर मेडल जीतकर आएगा.
ये भी पढ़ें: मनु-सरबजोत की जोड़ी ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में देश को दिलाया दूसरा मेडल