30 July History: 30 जुलाई, 1886 में मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म तमिलनाडु हुआ था. वो भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और पद्म भूषण प्राप्तकर्ता थीं. वह भारत की प्रथम महिला विधायक थीं. उनके ऊपर स्वामी विवेकानंद और गांधी के विचारों का बड़ा प्रभाव था. उन्होंने समाज सेवा में विशेषत: महिलाओं और बच्चों के कल्याण की अनेक योजनाएं आरम्भ की थीं.