फतेहाबाद: एक्साइज इंस्पेक्टर की परीक्षा पास करवाने के नाम पर वकील से लाखों की ठगी
Haryana News: एक्साइज इंस्पेक्टर की परीक्षा पास करवाने के नाम पर टोहाना के एक वकील से लाखों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. इस बारे पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में गांव रत्ताथेह निवासी सतबीर सिंह ने कहा है कि वह टोहाना कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करता है. वह काफी समय से कम्पीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था.
इसी दौरान उसकी मुलाकात अमन कुमार उर्प गोल्ड सैनी निवासी चण्डीगढ़ रोड, टोहाना से हुई. अमन टोहाना सचिवालय में कंटीन चलाता है और उसे पता था कि वह इग्जाम की तैयारी कर रहा है. सतबीर ने बताया कि उसने 2021 में पंजाब एक्साइज डिपार्टमेंट में एक्साइज इंस्पेक्टर के लिए फार्म भरा था और मोहाली में पेपर भी दिया था जोकि अच्छा नहीं हुआ. जब वह टोहाना कोर्ट आया तो वहां उसे अमन मिला और कहा कि वह उसे पेपर में पास करवा सकता है और इसके लिए 13 लाख रुपये देने होंगे. 7 लाख पहले और बकाया पेपर पास होने के बाद देने होंगे. इस पर अमन ने उसकी मुलाकात आशा राम निवासी डांगरा रोड टोहाना से करवाई.
सतबीर ने कहा कि कुछ दिनों बाद वह 1 लाख 10 हजार रुपये लेकर अमन के साथ आशाराम के घर गया और उसे यह पैसे दे दिए. इसके बाद उसने अलग-अलग दिन दोनों आरोपियों अमन व आशा राम को कुल 6 लाख 30 हजार रुपये दे दिए. कुछ दिनों बाद एक्साइज इंस्पेक्टर के पेपर का परिणाम आया लेकिन वह उसमें पास नहीं हुआ. इस पर जब उसने अमन व आशा राम से बात की तो दोनों ने उसे उलझाना शुरू कर दिया. जब उसने पैसे वापस मांगे तो अमन ने उसे 1 लाख रुपये लौटा दिए जबकि आशा राम ने उसे 5 लाख का चैक दिया जोकि बाऊंस हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसके पैसे नहीं लौटाए.
इसके बाद उसने एसपी को शिकायत दी तो आशा राम ने राजीनामा करते हुए उसे ब्याज सहित पैसे देने और 7 लाख के दो चैक दे दिए जोकि बाऊंस हो गए. बाद में आशाराम पैसे देने से मुकर गया. इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशा राम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा में सीएम आवास पर नर्सिंग ऑफिसर्स का जमकर प्रदर्शन