Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाज (Indian Shooter) रमिता जिंदल (Ramita Jindal) सोमवार को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं.
वह एलिमिनेशन के लिए फ्रांस की ओसेन मुलर के साथ शूट-ऑफ में शामिल थीं और 10.5 अंकों के साथ बाहर हो गईं, जबकि फ्रांसीसी शूटर 10.8 अंक ही बना पाईं. फाइनल के बाद भारतीय शूटर का कुल स्कोर 145.3 रहा.
रमिता पहले नौ शॉट के बाद तीसरे स्थान पर थीं, लेकिन 10वें शॉट में वह मात्र 9.7 अंक ही बना पाईं, जिससे वह सातवें स्थान पर खिसक गईं. लेकिन उन्होंने 10.4 और 10.5 के शॉट के साथ पहले एलिमिनेशन को टालने के लिए घबराहट से लड़ाई लड़ी.
अगले कुछ शॉट में, उन्होंने 10.2 के समान स्कोर बनाए और मुलर के साथ बराबरी पर रहीं, लेकिन बाद में शूट-ऑफ में मुलर ने जीत हासिल की.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Paris Olympics में हुआ कुछ अनोखा,जानें किस वजह से भारतीय बैडमिटन प्लेयर लक्ष्य सेन की मेहनत पर फिरा पानी