Delhi Coaching Centre Deaths: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का ओल्ड राजेन्द्र नगर (Old Rajinder Nagar) यूपीएससी (UPSC) की कोचिंग के लिए हब माना जाता है. जहां शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. ओल्ड राजेन्द्र नगर में स्थित राव कोचिंग सेंटर (Raus’sIAS Coaching Centre) में तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई. अभ्यर्थियों की मौत तेज बारिश होने के कारण कोचिंग के बेसमेंट में पानी में डूबने से हुई है. इस मामले में पुलिस के सख्त एक्शन उठाते हुए अबतक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता, कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह और गाड़ी (थार) का मालिक जिसके तेज स्पीड से गाड़ी चलाने के कारण कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया था और बारिश का पानी बेसमेंट में घुस गया था. इसके अलवा पुलिस ने बाकी के 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
थार गाड़ी जिसके कारण राव आईएएस स्टडी सेंटर का गेट टूट गया था. उस गाड़ी की पहचान कोचिंग के पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे से हुई .
दो आरोपियों को 14 दिनों के लिए भेजा न्यायिक हिरासत
शनिवार ( 27 जुलाई) को राव कोचिंग में बारिश घुसने की वजह से 3 अभ्यर्थियों की मौत हो गई. जिसमें 2 छात्राएं और 1 छात्र शामिल है. पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए पहले कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोचिंग के कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
आपको बता दें, मामले की जांच करते ही इसे कोर्ट में पेश किया. जिस दौरान ड्रेनेज सिस्टम के सफाई करने वाले कर्मचारियों, बिल्डिंग मैनेजमेंट समेत कई अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है.
बारिश के कारण कोचिंग में जलभराव होने से जिन 3 अभ्यर्थियों की मौत हुई हैं उनकी पहचान श्रेया यादव (25), तानिया सोनी (25) और नवीन (28) के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें: कनाडा में तेज हुई भारत विरोधी गतिविधियां, अलगाववादियों ने कराया अलग देश पर जनमत संग्रह