Forbes Advisory List: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान पहले से ही अपने आतंकवादी व्यवहार के चलते पूरे विश्व में बदनाम है. वहीं अब फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी लिस्ट से इनके सपनों पर पानी फेर दिया है. जैसा कि आप सब जानते हैं पाकिस्तान आजकल आर्थिक तंगियों से जूझ रहा है. ऐसे में वज चाहते हैं कि दूसरे देशों से पर्यटक उनके यहांकी फोर्ब्स के द्वारा जारी एडवाइजरी में पाकिस्तान के शहर कराची को पूरी दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक शहर बताया गया है. कराची शहर में आतंकवाद, हिंसा, अपराध और प्राकृतिक आपदाओं के चलते यहां हर समय डर की स्थिती बनी रहती है.
फोर्ब्स के द्वारा जारी लिस्ट में कराची को 100 में से 93.12 रेटिंग मिली है. वहीं पहले स्थान पर वेनेजुएला के काराकस को 100 में 100 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर जगह मिली है. तीसरे स्थान पर म्यांमार का यानगौन शहर है.फोर्ब्स ने एडवाइजरी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि 60 मानकों के आधार पर उन्होंने कुल 60 शहरों को रेटिंग दी है. आपको बता दें, साल 2017 की लिस्ट में कराची शहर 6वें स्थान पर था. हैरान करने वाली बात यह है कि कराची शहर पिछले कुछ सालों से हमेशा इस लिस्ट में शामिल होता है.
रिपोर्ट में बांग्लादेश के ढाका को खतरनाक शहर की सूची में छठें स्थान पर जगह मिली है.
कोलिंबया के बोगोटा सातवें स्थान पर, मिस्त्र का काहिरा आठवें स्थान , नौवें स्थान पर मैक्सिको सिटी और दसवें स्थान पर इक्ववाडोर इस लिस्ट में शामिल है.
ये 3 शहर हैं दुनिया के सबसे सुरक्षित
फोर्ब्स के द्वारा जारी रिपोर्ट में सिंगापुर पहले स्थान पर आता है. उसे रेटिंग में 100 में से 0 अंक मिले हैं.
दूसरे स्थान पर जापान के टोक्यो शहर है.
तीसरे स्थान पर कनाडा का टोरंटो शहर शामिल है.
ये भी पढ़ें: ‘झूठे नेरेटिव फैलना बंद करो’, ममता के बयान पर वित्त मंत्री का करारा जवाब