Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सीबीआई (CBI) मामले में राऊज एवेव्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को अगले महीने की 8 तारीख तक के लिए बढ़ा दी है. आपको बता दें, आज सीएंम अरविंद केजरीवल की न्यायिक हिरासत खत्म होने वाली थी. केजरीवाल ने कोर्ट में स्पेशल जज कावेरी बावेजा के सामने वीडियो कॉनफ्रेंस के द्वारा शामिल हुए थे.
दिल्ली आबकारी नीति सीबीआई मामला में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। pic.twitter.com/uxpTsLwPO7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2024
सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26 जून को गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत मिल चुकी है. सीबीआई से जुड़े मामले में दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनावई जारी है. सीबीआई का मानना है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली सीएम केजरीवाल और उनके खास सहयोगी विजय नायर को मुख्य साजिशकर्ता में से एक बताया गया है.
आपको बता दें, 21 मार्च को ईडी के द्वारा चल रही पूछताछ के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस पार्टी की नेता के. कविता भी न्यायिक हिरासत में है. अभू तक इस मामले में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.