Union Budget 2024: हिसार के सांसद जयप्रकाश (Haryana Congress Leader J.P) ने केन्द्रीय बजट (Union Budget 2024) को हरियाणा विरोधी करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने हरियाणा को एक भी पैसा न देकर हरियाणा के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.
सांसद जयप्रकाश ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार के इस बजट से पूरे हरियाणा को बड़ी निराशा हाथ लगी है. ऐसा लगता है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में हार का बदला हरियाणा की जनता से लिया है लेकिन हरियाणा की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा की इस अनदेखी का जवाब देगी. जिस तरह बजट में हरियाणा के हाथ खाली रहे हैं, उसी तरह चुनाव में जनता भाजपा को भी हरियाणा से खाली हाथ लौटा देगी. उन्होंने कहा कि इस बजट ने देश के किसान, छोटे व्यापारी, मिडल क्लास, गरीब और गृहणियों को भी पूरी तरह निराश किया है. लगातार महंगाई और भारी टैक्स की मार झेल रही जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं दी गई। किसान के हाथ एक बार फिर खाली रहे और एमएससी गारंटी पर यह बजट खामोश रहा जबकि 2014 में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी देने का वादा करके भाजपा सत्ता में आई थी.
सांसद जयप्रकाश ने कहा कि इस सरकार ने किसानों की खाद, बीज, दवाई, खेती उपकरणों पर टैक्स में भी कोई राहत नहीं दी जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान कृषि से जुड़ी तमाम चीज़ें टैक्स फ्री होती थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस बजट में युवाओं के साथ भी अन्याय किया है. केंद्र में पक्की नौकरियों के खाली पड़े 30 लाख से ज्यादा पदों को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की. देश में लगातार हो रहे भर्ती घोटालों पर भी सरकार ने कोई नया नियम नहीं बनाया है. भाजपा सरकार देश व प्रदेश के युवाओं को पक्की नौकरियों से वंचित रखने का प्रयास कर रही है. हैरानी की बात है कि भाजपा खुद की बनाई योजना में कटौती कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने जताई निराशा, बोले- ‘जनता को नहीं मिली राहत’