Budget 2024: मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला केन्द्रीय बजट (Union Budget) आज (23 जुलाई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के द्वारा लोकसभा में पेश किया जा चुका है. केन्द्र सरकार द्वारा पहला पूर्ण बजट पेश होने के बाद इस पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने अपने रिएक्शन दिए है. इसी बीच हरियाणा कांग्रेस पार्टी के रोहतक लोकसभा सीट से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बजट पेश होने के बाद भाजपा पर हमला किया है. दीपेन्द्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने कहा कि ‘जिस तरह से सरकार आम बजट में हरियाणा का जिक्र करना भूल गई.ठीक उसी तरह विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा की जनता भी उन्हें वोट देना भूल जाएगी.’
केन्द्रीय बजट को दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया निराशाजनक
यह केन्द्रीय बजट पूरी तरह निराशाजनक है।
सरकार केन्द्रीय बजट में हरियाणा का नाम लेना भी भूल गई। लेकिन 2 महीने बाद विधान सभा चुनाव में हरियाणा की जनता बीजेपी को वोट देना भी भूल जाएगी। pic.twitter.com/qpZtwqn9we
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 23, 2024
मशहूर एजेंसी के साथ हुई बातचीत के दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने बोला कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी की समस्या आसमान छू रही है, लेकिन बजट में इसके बारे में कोई खास बात नहीं की गई है.इस बजट में गरीब और किसानों को कोई राहत नहीं मिली है. यह केन्द्रीय बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा है. सरकार इस बजट में हरियाणा प्रदेश का नाम लेना भूल गई है, जिसका जवाब यहां कि जनता इन्हें दो महीने बाद विधानसभा चुनाव के दौरान देगी.
आगे दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा ‘बजट को क्षेत्रीय संतुलन के नाम पर मजाक बना दिया है. गठबंधन के चलते केन्द्र ने सारा बजट का आवंटन बिहार और आंध्र प्रदेश के खाते में डाल दिया. अल्पमत सरकार होने की वजह से ऐसा करना शायद उनकी मजबूरी हो सकती है. लेकिन इस बजट में हरियाणा का तो जिक्र तक नहीं किया गया है.’
आपको बता दें, इस बार के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था. पार्टी उम्मीद कर रही है कि विधानसभा चुनाव में भी उनका प्रदर्शन रहेगा. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बजट को एक अहम मुद्दा बना सकती है.
ये भी पढ़ें : Union Budget 2024: केंद्रीय बजट में बिहार के लिए खुला पिटारा, आंध्र को 15 हजार करोड़ रुपये का पैकेज