Job Recruitment in Haryana: हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाले हैं. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने सोमवार को राज्य में कई अलग-अलग विभाग में कुल 50 हजार भर्तियों की घोषणा की है. सरकार ने गरीबों को ध्यान में रखते हुए नया फैसला जारी किया है. सरकार द्वारा मिलने वाली नौकरियां आधारित योग्यता के अनुसार ही दी जाएगी.
सीएम सैनी ने पुरानी सरकार पर साधा निशाना
सोमवार (22 जुलाई) को करनाल में आयोजित अभिंदन समारोह में शामिल कर वहां पर उपस्थित लोगों का हाल चाल जाना. साध ही प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से आशीर्वाद भी मांगा. प्रदेश में 50 करोड़ भर्तियों का ऐलान करते समय सीएम ने पूर्व सरकार कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सरकारी नौकरियों में मुख्य रुप से घोटाला और भ्रष्टाचार शामिल था. बिना खर्ची-पर्ची के उस दौर में हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल था, लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही इस तरह के कामों पर रोक लग गई है. बीजेपी योग्यता के आधार पर और बिना किसी खर्ची- पर्ची के आसानी से नौकरी मिल जाएगी. सरकार ने नौकरी के लिए 900 करोड़ का बजट जारी किया है जिसके चलते 50 हजार भर्तियां होगी. इसकी घोषणा सरकार जल्द कर देगी.