Jind News: जींद गांव मालसरीखेड़ा के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक बुलेरो गाड़ी टकरा गई. रविवार रात हुए इस हादसे में दो घरों के चिराग बुझ गए और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। सोमवार को पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनाें काे साैंप दिया.
घटना का जैसे ही पता चला तो काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र में न्यू सोनीपत जींद रोड गांव मालसरी खेड़ा के पास रविवार रात को एक बोलेरो गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक में जा टकराई. जिसमें तीन युवक महमखेड़ी रोहतक निवासी, जो जम्मू-कटरा हाईवे का टेंडर लिए हुए थे, घायल हो गए.
सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां 25 वर्षीय आशीष व 19 वर्षीय शुभम की मौत हो गई,जबकि 23 वर्षीय रोहित उपचाराधीन है. तीनों अपनी बोलेरो गाड़ी से हाईवे का काम देखने के बाद अपने घर जा रहे थे कि गांव मालसरी खेड़ा के पास ट्रक में उनकी गाड़ी सीधी टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा पोस्टमार्टम को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, इस आदर्श स्टेशन को लेकर उठाए सवाल