Sawan 2024: सावन (Sawan) के पवित्र महीने की आज से शुरूआत हो चुकी है. देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. बाबा भोलेनाथ (Baba Bholenath) को जल और बेल पत्र अप्रित करने के लिए शिवालयों के बाहर लंबी- लंबी कतारें नजर आ रही है. हर कोई महादेव के रंग में रंगा नजर आ रहा है. भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी शिवालयों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. हरियाणा के नूंह में भी आज से शुरू होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गुजरात के सोमनाथ से लेकर यूपी के काशी विश्वनाथ तक बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष आरती की गई. जिसके भगवान शिव के पूजा के लिए भक्तों का तांता लग गया.
झारखंड मे देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है.
महाराष्ट्र में मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं.
#WATCH पटना, बिहार: पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/Ydwa6UiP7O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2024
बिहार की राजधानी पटना में श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने की पूजा-अर्चना.
कानपुर के नागेश्वर मंदिर में भी श्रद्धा भाव से भोले बाबा की पूजा की गई. राजधानी दिल्ली स्थित चांदनी चौके के गौरी शंकर मंदिर में भी भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ मंदिर में भी लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा मैया की हर की पौड़ी पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में भी लोग गंगा स्नान कर भगवान शिव की उपासना कर रहे हैं.
कांवड़ यात्रा भी शुरू
सावन महीने के शुरू होते ही आज स कांवड़ यात्रा की भी शुरूआत हो चुकी है. भोलेनाथ के भक्त कंधों पर कांवड़ लेकर जल लेने के लिए अपने घर से चल दिए हैं. रास्तों में उनके ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी कांवड़ियों के मुख पर अलग छटा नजर आ रही है.
सावन के पहले सोमवार का महत्व
सावन मास में श्रावण नक्षत्र प्रकट होता है, जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. इस महीने में शिव भक्ति और पूजा का विशेष महत्त्व होता है. प्रत्येक सोमवार को शिवजी की विशेष अर्चना करने से भक्तों को विशेष फल प्राप्त होता है. सावन का महीना भगवान शिव को हिंदू धर्म में सावन के पहले सोमवार का विशेष महत्व है. इसे ‘सावन सोमवार’ या ‘श्रावण सोमवार’ कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और उनकी कृपा मिलती है.
इस साल पड़े रहे 5 सोमवार
शिवभक्तों के लिए इस वर्ष का सावन महीना विशेष है क्योंकि इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं. 22 जुलाई को सोमवार से सावन शुरू ही हो रहा है जबकि दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है. 19 अगस्त सोमवार को सावन महीने का समापन भी हो रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार