Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupender Singh Hooda) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भूपेन्द्र हुड्डा का काम राजनीति में केवल गुब्बारे बेचना है. वह आते हैं और रंग-बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं.’ साथ ही उन्होंने हुड्डा की पदयात्रा ‘हरियाणा मांगे हिसाब; पर कुमारी शैलजा के उपस्थित न होने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का पोर्टी कहना हमारे शब्दकोश के साथ गलत होगा. क्योकि हमारे देश में जिस तरह का प्रजातंत्र हैं वैसा उनकी पार्टी में कुछ भी नही हैं.
आपको बता दें, 16 जुलाई को देश के गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे पर थे. उस दौरान उन्होंने महेंन्द्रगढ़ में OBC श्रेणी के लोगों को संबोधित किया था. जिस पर भूपेन्द्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की यह फितरत है वोट लेकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के लोगों को धोखा देना. जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने कब, किसे और किस तरह का धोखा दिया ?
JJP के प्रमुख दुष्यंत चौटाला पर कसा तंज
अनिल विज ने भूपेनद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चोटाला (Dushyant Chautala) पर भी तंज कसा हैं उन्होने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि जेजेपी (JJP) के सभी कामों का श्रेय भाजपा (BJP) खुद ले रही है. आगे उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से जेजेपी और बीजेपी मिलकर साथ में काम कर रही है. साथ ही क्या बिना मुख्यमंत्री के अनुमति और अप्रूवल के जेजेपी कुछ कर पाती. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में इस प्रदेश के लिए जो भी काम किया है उस हक से वोट मांगना हमारा अधिकार है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा का बड़ा बयान- ‘पार्टी को बताया एकतरफा’